Blog
मिशन खुलासा में ग्राम पंचायत के कार्य ग्राम दर्पण चैनल के द्वारा।
मिशन खुलासा के तहत धरमजयगढ़ घड़घोड़ा एवं लैलुगां ।
के सभी पंचायतों के स्वीकृत कार्य योजना एवं पूर्ण कार्य की जानकारी ग्राम दर्पण चैनल के द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा जो वित्तीय वर्ष वार होगा पंचायत के गतिविधि को गांव के आम नागरिक अवलोकन कर सकते हैं एवं अनियमिताएं पाए जाने पर संबंधित विभाग या ग्राम दर्पण चैनल को शिकायत कर सकते हैं। पंचायतों की गतिविधियों की जानकारी से अवगत हेतु पत्रिका धरमजयगढ़ ग्रुप से जुड़े।👉🏽 हमारा व्हाट्सएप नम्बर9753524946एवं मोबाइल नंबर👉🏽8817296116