सफाई दीदी मां अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर।
धरमजयगढ़।13दिसम्बर2024
क्लीन सिटी मिशन अभियान की आधिकारिक शुरुआत 2 अक्टूबर 20 14 को राजघाट नई दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्वच्छता मिशन है जिसमें भारत के सभी हिस्सों से 4.043 शहरों एवं कस्बों और ग्रामीण समुदाय के तीन मिलियन सरकारी कर्मचारी छात्र और नागरिक भाग लेकर इसका आगाज किया था मगर इस मिशन को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु जमीनी स्तर पर महिलाओं ने सफाई दीदी की भूमिका में अपना योगदान देकर सफल बना रहे हैं ।
मगर विडंबना यह है कि इनका पारिश्रमिक बहुत कम है एवं इन्हें सरकारी कर्मचारी की हैसियत से मिलने वाला सुविधा की आवश्यकता है अतः इन दीदीयों ने अपनी तीन सुत्रीय मांग को लेकर अपना आंदोलन कर दिया हैं।
जो पीएफ एवं वेतन वृद्धि एवं साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर आज से प्रदेशस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं जिसके अंतर्गत धर्मजयगढ़ की सफाई दीदीयों ने भी अपना आंदोलन आरंभ कर दिया है।
इन महिलाओं के आंदोलन को पार्षद रविंद्र राय अपना समर्थन देते हुए इनका उत्साह वर्धन किया।