Blog

वन कर्मी को पैसा देकर जंगल की किया गया कटाई।

वन कर्मी को पैसा देकर जंगल की किया गया कटाई।सैकड़ो एकड़ वन भूमि पर गांव वालों ने किया सामूहिक कटाई मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के चैनपुर कक्ष क्रमांक 442 का है।

फॉरेस्ट गार्ड सिदार ने वन भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर गांव वालों से वसूला दो लाख रुपया लगभग 10 एकड़ वन भूमि में पुराना कटाई हो रखा है विट गार्ड को ग्रामीणों ने पट्टा लेने के एवज में लगभग ₹200000 दे चुके हैं बाकी राशि की व्यवस्था में जुटे हुए हैं ग्रामीण विट गार्ड को पैसा देने के बाद और जोरों पर सैकड़ो एकड़ जंगल भूमि की कटाई किया है जहां हजारों की संख्या में विशालकाय इमारती लकड़ी वाला पेड़ जैसे साल बिजा इत्यादि पेड़ों की बहुतायत संख्या में कटाई हुई है जिसे बीट गार्ड की पूरी जानकारी में अंजाम दिया गया है।

जिस जगह पर यह कटाई हुआ है वह जगह सड़क से आरंभ होकर जंगल के बीच तकगया हुआ है अंधाधुंध कटाई किया गया है जिसे देखने के लिए तलाश करने की जरूरत नहीं है ग्रामीण कह रहा है हम लोगों ने वन विभाग को पट्टा बनाने के लिए सामूहिक चंदा करके दिए हैं

और नाका को ₹200000 दिए हैं ग्रामीणों के कहे अनुसार 28 से 30 ग्रामीणों ने मिलकर इस अवैध कटाई को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी स्थानीय नाका एवं रेंजर को है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वन विभाग के अधिकारी के द्वारा प्रति व्यक्ति से ₹200000 वन भूमि पट्टा दिलाने बाबत मांग किया गया है जिसमें से अभी ₹200000 दिया गया है बाकी राशि की व्यवस्था हेतु ग्रामीण बैठक कर उचित निर्णय लेंगे कुछ भूमि पर पुराना कटाई दिख रहा है एवं नाका को पैसा देने के बाद वर्तमान में सैकड़ो एकड़ में बहुत मात्रा में कटाई किया गया है जिसको देखकर भी विभाग इस संबंध में अनजान बना हुआ है रेंजर् सोनवानी ने कहा मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सोनवानी का कहना है मैं हमेशा फील्ड के दौर में रहता हूं इसलिए मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाया है

रेंजर सोनवानी के अनुसार इस मामले में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी एवं व्यक्ति पर कार्यवाही किया जाएगा एक तरफ ग्रामीण कहा रहा है रेंजर एवं नाका को हमारी सामूहिक कटाई की जानकारी है ग्रामीण कह रहा है कि रेंजर एवं वन विभाग के कर्मचारी सभी गांव वालों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है इस बैठक हेतु गांव वालों ने कटाई वाली भूमि में काटे गए बड़े-बड़े पेड़ों से बैठक हेतु एक बड़ा सा झाला एवं मचान का निर्माण कर रखा है वही रेंजर की कहे अनुसार वह हमेशा दौरे में रहते हैं और इस कटाई के संबंध में कोई जानकारी नहीं है अतः मैं निरीक्षण करने जा रहा हूं

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button