घड़घोड़ा नगर पंचायत का सुलभ शौचालय में गंदगी और बदबू का आलम। स्वच्छ भारत मिशन का यहां बुरा हाल।
घड़घोड़ा
जहां एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन के लिए भारत सरकार अनेकों नियम कानून लागू किए जा रहे है ।और योजना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है ।जी बदौलत सरकार की चारों ओर वाहवाही हो रही है। वहीं एक और सरकार की तमाम प्रयासों को एक सिरे से असफल बनाने में संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी लोग लगे हुए हैं ।इसका एक उदाहरण के तौर पर घरघोड़ा नगर पंचायत के सुलभ शौचालय अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । इस सुलभ शौचालय में सफाई के अभाव साफ झलकता है। एवं बदबू की तीव्र गति से पेशाब की गति भी धीमा पड़ जाती है। सवाल यह उठता है कि जब एक नगर पंचायत की स्थिति ऐसी है ।जहां आज के समय के कहे जाने वाले उच्च शिक्षित लोग बसेरा करते हैं।
तो ग्राम पंचायत की स्थिति का क्या हो सकता है । क्या किसी को इस और देखकर आवाज उठाने की जरूरत महसूस नहीं होती अब शायद इंसानों की बस्ती में मुर्दे का बसेरा हो गया है। तभी ऐसा नजारा देखा जा रहा है।