Blog

स्कूल में सफाई नहीं प्रधानपाठक की लापरवाही।

धरमजयगढ़ भण्डारी मुड़ा के प्राथमिक शाला में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है यहां नियुक्त प्रधानपाठक की लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था भी लगभग ठप्प पड़ गया है प्रधानपाठक केवल उपस्थिति दर्ज करा कर स्कूल से नदारद रहता है सहायक शिक्षक के भरोसे कक्षा 5 तक कि पढ़ाई हो रही है ।

वहीं साफ़ सफाई व्यवस्था की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है यहां कोई दिनों से मनुष्यों का आवागमन नहीं होता होगा किचन सेड के आसपास और सामने तो इंसान को जानें में डर महसूस होता है।जग़ली इलाका होने के कारण इन परिस्थितियों में बच्चों का इस स्कूल प्रांगण में चहलकदमी करना किसी भी अनहोनी घटना को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । किसी अनहोनी घटना का जिम्मेदार कौन कौन हो सकता है और कौन किसके ऊपर आरोप लगाते है आने वाले समय में ज्ञात हो सकेगा।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button