Blog
राम निवास जिंदल के विज्ञान से पटा शहर लोग फ़ाड़ रहे हैं पोस्टर।
शहर में राम निवास जिंदल के विज्ञापन चारों तरफ देखने को मिल रहा है। पत्थलगांव का यह कपड़ा दुकान का विज्ञापन इनदीनो में पुरे धरमजरगढ़ में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। इस पर लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन के झांसे में आकर जब उक्त दुकान पर जाना हुआ तो पता चला कि कपड़े महंगा दर पर मिलता है।
धरमजरगढ़ से गाड़ी किराया करके जब इस दुकान में जाना हुआ तो पता चला कि धरमजरगढ़ और पत्थलगांव के इस दुकान में मिलने वाला कपड़े के क्वालिटी और दाम में कोई विशेष अंतर नहीं है। फिर हम पत्थलगांव क्यों जाएं। त्योहारी सीजन होने के कारण यह विज्ञापन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। और कहीं कहीं यह विज्ञापन लोगों का आक्रोश भी झेल रहा है।