Blog
सोमवार शाम गरबा नृत्य के नाम। धरमजरगढ़ दशहरा मैदान दर्शकों से रहा झमा झम।
सोमवार शाम धरमजरगढ़ दशहरा मैदान में गरबा नृत्य का धूम रहा।
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में दर्शकों ने इस मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लेते रहे।जिन बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का नृत्य देख रहे थे वे अपने बच्चों का प्रस्तुती देख कर खुश हो रहे थे दर्शकों को मैदान में व्यवस्थित करने में समिति हलाकन रहे सभी प्रतिभागियों को ससस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। धरमजरगढ़ दशहरा समिति द्वारा आयोजित यह आयोजन बहुत ही प्रसंसनीय रहा इस प्रयास को लेकर लोगों मे हर्षोल्लास ब्याप्त है। समिति द्वारा मंगलवार रात जगराता का आयोजन रखा गया। धरमजरगढ़ के जनमानस इस आयोजन का आनंद आज लेंगे।