Blog
धरमजरगढ़ दशहरा मैदान में आज होगी गरवा का धूम।
धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में आज दिनांक 7/10/2024को रात्रि 8 बजे से गरबा नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा नगर के बालिकाओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति का आनंद आज नगर वासियों के साथ साथ आस पास के श्रेत्र से अनेको दर्शकों के भीड़ आज धरमजरगढ़ दशहरा मैदान में उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसे लेकर दूर्गापूजा समिति की तैयारी पूरी हो चुकी है।