Blog
धरमजयगढ़ दशहरा मैदान में डांडिया नृत्य का धुम।
धरममजयगढ दशहरा मैदान में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अनेकों रंगा रंग कार्यक्रम के साथ डांडिया महोत्सव का आयोजन बहुत ही शानदार आयोजन रहा । सिनियर एवं जुनियर ग्रुप में बालिकाओं ने रंग बिरंगी परिधान में डांडिया नृत्य का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस नृत्य का आनंद नगर वासियों ने बड़ी तन्मयता से लिया एवं सभी ने दुर्गीपुजा समीति की भूरी भूरी प्रशंसा की।