Blog
मलका प्रोजेक्ट में डम्फर पलटने से ड्राइवर की दबकर हुई मौत ।
आज दोपहर 12:00 बजे के आसपास धरमजयगढ़ के दामाद में चल रहे मलका प्रोजेक्ट का कार्य में लगे हुए डंपर के पलटने से ड्राइवर की दबकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि डंपर में मिट्टी लोड करके प्रोजेक्ट में हो रहे सड़क निर्माण हेतु लाया जा रहा था जिसमें अचानक और नियंत्रित होकर डंपर पलट गई एवं ड्राइवर की मौत हो गई जिसे धर्मजयगढ़ अस्पताल लाया गया है।गाड़ी पत्थलगांव के ठेकेदार मुस्कान अग्रवाल की बताई जा रही है एवं ड्राइवर मध्य प्रदेश के निवासी है बताया जा रहा है की मुस्कान अग्रवाल ने ड्राइवर का बिना कोई फॉर्मेलिटी जमा लिए गाड़ी चलाने के लिए रखा था ड्राइवर का ना लाइसेंस जमा रखा गया नहीं आधार पहचान पत्र जमा रखा गया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है एवं आगे की कार्रवाई किया जा रहा है