Blog

धरमजयगढ़ कापु रोड का चक्काजाम फिर एक बार आश्वासन पर हुआ समाप्त।

धरमजयगढ़ के नीचे पाड़ा का चक्काजाम फिर एक बार आश्वासन पर हुआ समाप्त ।हमेशा से चर्चा में रहने वाला कापु मार्ग का समस्या है कि दिनवदिन बढ़ते ही जा रहा है इस समस्या का निराकरण बहुत जल्द होना असंभव लग रहा है आज फिर इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद गगन दीप सिंह कोमल एवं पवन अग्रवाल की अगवाई में वार्ड वासियों ने दोपहर से चक्का जाम कर दिया था जाम की स्थिति से अवगत नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार धर्मजयगढ़ घटना स्थल पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया एवं ठेकेदार एवं पी एच ई विभाग को घटनास्थल पर बुलाया जिस पर पी एच ई एसडीओ घटनास्थल पहुंचा मगर हमेशा की तरह कपू रोड के ठेकेदार घटना स्थल पर ना पहुंचा ना उसका मोबाइल नंबर चालू मिला यह घटना आज का ही नहीं जब से भी ऐसी स्थिति हुई है कपू रोड के ठेकेदारों का मोबाइल स्विच ऑफ मिला है एवं वह अपने जवाब देने के लिए घटनास्थल पर कभी भी उपस्थित नहीं हुए तहसीलदार ह नाली निर्माण से संबंधित सुपरवाइजर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नाली की समस्या को दूर करें एवं अपने कार्य को जल्दी से समाप्त करें एवं पी एच ई ने अपने जवाब में कहा कि सोमवार तक वह अपना कार्य पूरा करेंगे विदित हो कि यहां जो सड़क है केवल नाली निर्माण के चलते ही रुका हुआ है नाली निर्माण होते ही सड़क कार्य पूर्ण हो जाएगा बरसात के दिन को देखते हुए सभी जनता को परेशानी हो रही है सभी के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है पानी के साथ कीड़े मकोड़े तक भी पहुंचने लगे हैं इन सारी समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण जरूरी हो गया है आंदोलन कर्ता द्वारा कहा गया है कि हमारी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो हमें मजबूरी वस दोबारा फिर से आंदोलन करना पड़ेगा इसके लिए हम हमेशा तैयार है। अब देखने वाली बात यहां होगी कि यहां आंदोलन भी पिछली आंदोलन की तरह साबित होगा या वाकई में अधिकारियों का चेतावनी का कोई असर होगा कि नहीं यहा आने वाला समय बताएगा।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button