Blog
धरमजयगढ़ श्रेत्र में सक्रिय है शक्कर और चना चोर।
कौन कौन शामिल हो सकता इस चोरी में ॽकौन कौन चेहरे होंगे परदे के पिछेॽ
उचित मूल्य की दुकानों में नहीं मिल रहा है शक्कर एवं चना महीना के आखिरी सप्ताह में राशन लेने वालों को चना शक्कर नहीं मिलता है दुकान संचालक के अनुसार फिंगर करने पर मशीन में चना शक्कर आवंटन नहीं दिखा रहा है। पहले राशन लेने पर सभी वस्तु मिल रहा है मगर पीछे लेने पर चना शक्कर गायब रहता है ।आखिर यह कौन सा फंडा है और यह फंडा कहां से खेला जा रहा है ।जांच का विषय है धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में यह भ्रष्टाचार बहुत जोरों पर चल रहा है। इस फंडा का हकीकत सामने लाना ग्राम दर्पण का अभियान चल रहा है ।ग्राम दर्पण नागरिकों से जानकारी साझा करने की अपेक्षा करता है कृपया सहयोग देवें।