पटवारी कार्यलय से पटवारी रहता है नदारद।

पटवारी के उपर अधिक गांव का कार्यभार होने से पटवारी को हो रही परेशानी।
पटवारी के मुख्यालय में नहीं बैठने से गांव वालों को हो रही है परेशानी बच्चों का जाति निवास के लिए भटकना पड़ रहा है गांव वालों का कहना है पटवारी फसल गिरदावरी के लिए नहीं आता है अपने हिसाब से फसल गिरदावरी कर देता है जिससे लोगों को नुकसान हो रहा है वाक्य धर्मजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बनहर का है यहां नियुक्त पटवारी नेल्सन तिग्गा अपने कार्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठ रहा है गांव वालों का कहना है हमारा फसल का गिरदावरी भी पटवारी मनमाना तरीके से कर देता है गांव वालों को यहां भी कहना है कि बच्चों का स्कूल सत्र आरंभ होने से जाति निवास में समस्या आ रहा है।
पटवारी का कहना है। जिला मुख्यालय में लगातार बैठक होने के कारण व्यस्त हूं एवं पांच पांच पंचायत का अकेला भार संभालने से लोगों को परेशानी तो होगी।