मलका प्रोजेक्ट बिना परमिशन कर रहा बारुद विस्फोट

विस्फोट के लिए ग्रिल द्वारा किया गया छेद जिसमे बारूद भरना बाकी है।

धरमजयगढ़ के दमास में मलका कंपनी 650 हैकटेयर वन भूमि एवं राजस्व भूमि पर 8 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना का कार्य को पूर्ण गति से संपन्न करा रहा हैं पर यहां पर होने वाली कार्य में हो रहे हैं नियमों का उल्लंघन सारे कायदे कानून का यहां पर खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए मलका कंपनी अपने मन मुताबिक प्रोजेक्ट कार्य को अंजाम दे रहा हैं यहां कार्य करने वाले स्थानीय कुछ ग्रामीण भी मौजूद है जिन्हें सेफ्टी किट नहीं दिया गया है अगर हम बात करें कि सेफ्टी किट की आवश्यकता ही क्यों है तो क्यों कि यह श्रेत्र पत्थरों से घिरा हुए इलाका है जहां पर पत्थरों को ब्लास्ट करके तोड़ा जा रहा है घटनास्थल पर मुआयना करने से सभी जगह ब्लास्ट करने के नजारे नजर आते हैं जिन नालियों के नीचे यहां के मजदूर काम कर रहे हैं पत्थर कहीं से भी लुढ़क कर इन पर गिर सकता है दूसरी बात यह देखा गया है कि यह कंपनी बिना विस्फोटक परमिशन के विस्फोटक कर पत्थर को विस्फोट से तोड़ रहे हैं और कंपनी के कर्मचारियों से पूछे जाने पर यह बताते हैं कि हमारे पास विस्फोट का परमिशन है मगर यह अपना परमिशन दिखाने से पीछे हट जाते हैं देखने वाली बात यह है की वन श्रेत्र में विस्फोट की अनुमति नहीं मिलता है और ना ही इन्हें कोई परमिशन दिया गया इस संबंध में जब हम धर्म जयगढ़ के एस डी एम श्री डिगेश पटेल से चर्चा के माध्यम से विस्फोट संबंधी परमिशन की जानकारी मांगा गया तो उन्होंने हमें यह बताया की धर्मजयगढ़ क्षेत्र में दो विद्युत परियोजनाएं चल रही है जिसमें से धनबादा के पास परमिशन है इससे यह बात स्पष्ट हो गया की मलका कंपनी बिना किसी परमिशन के बारूद विस्फोट कर रहा है जो की कानून विरोध काम को बड़े ही निर्भीक अंदाज में पूर्ण कर रहे हैं यह इलाका वन क्षेत्र में स्थित होने के कारण वन्य प्राणी हमेशा इस प्रोजेक्ट के इर्द गिर्द विचरण करते रहते हैं हमारे मौजूदगी के समय भी वहां के कर्मचारियों ने आसपास भालू होने की हमें सूचना दिया इससे यह बात और भी स्पष्ट होता है कि यहां आस-पास वन्य प्राणियों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है एवं ग्रामीण की आबादी क्षेत्र होने के कारण जो अवैध विस्फोट किया जा रहा है यहां कभी भी अनहोनी घटना घट सकता है मलका प्रोजेक्ट में विस्फोटक का दृश्य यहां पर मुआयना करने से आसानी से दिख रहा है हमारे टीम के द्वारा वहां का निरीक्षण करने के दौरान पाया गया कि बहुत ही जल्द एक विस्फोट और होने वाला है जिसके लिए यहां की कर्मचारियों के द्वारा ग्रिल के माध्यम से बड़े-बड़े छेद करके पत्थर से ढंक कर रखा गया है इन गड्ढों में बारुद भरे जाना है इसके बाद यह विस्फोट को अंजाम देंगे सवाल यह उठना है की इतनी बड़ी विस्फोटक कार्य को यह बिना किसी परमिशन के अंजाम कैसे दे रहे हैं इनकी जो बारूद सप्लाई हो रही है वह बिना किसी चेकिंग के उनके स्थान तक कैसे पहुंच जा रहा है जब बन भूमि में विस्फोट करने की अनुमति नहीं मिला है तो इन्हें किसी भी कानून का डर क्यों नहीं है सारे वन अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए इन्हें बिना रोक टोक यहा काम कैसे अंजाम देने दिया जा रहा है सारी स्थितियों से धरमजयगढ़ एसडीएम को अवगत कराने पर उनके द्वारा कहा गया कि इस संबंध में मुझे अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है अगर कोई मेरे पास शिकायत करेगा तो मैं इस संबंध में जांच अवश्य करूंगा ऐसी स्थिति में अगर वाकई में अभी तक किसी ने आपत्ति या शिकायत दर्ज नहीं किया गया है तो ग्राम दर्पण के चैनल हेड के द्वारा आपत्ती दर्ज़ करवाई जाएगी एवं लिखित शिकायत संबंधित विभागों को दिया जाएगा देखने वाली बात यहां होगी की शिकायत होने के बाद कार्यवाही होने में कोई परेशानी होगी या सरलता से कार्रवाई हो पाएगी यह आने वाला समय ही बताएगा।
वीडियो में अनगिनत विस्फोट के लिए बनाए गए सुरंग पत्थर से ढके नजर आ रहे हैं।