सोनपुर मे सकुंल स्तरिय प्रशिक्षण कार्यक्रम आगनां म शिक्षा का समापन।

दिनांक 13/1/24को संकुल सोनपुर में अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन हुआ प्रशिक्षण का प्रारंभ संकुल समन्वयक अंतराम सायतोड़ा सर के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप एवं फूल माला चढ़कर किया गया एवं सभी माता एवं सभी शिक्षिकाओं के द्वारा पूजा एवं सरस्वती वंदना कर प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया CACसर के द्वारा माताओं को अंगना में शिक्षा के महत्व एवं उद्देश्यों के बारे में बताया गया M i मैडम खुलासों बरवा द्वारा तीन माह की गतिविधि को करने के लिए बताया गया माह जनवरी के लिए भाषाई गतिविधि आओ शब्द बनाए द्वितीय गतिविधि आओ बंडल बनाएं माह फरवरी के लिए भाषाई गतिविधि कुर्सी दौड़ संग बातें नाम बताओ जैसे अनेकों गतिविधियों का प्रशिक्षण को संपन्न कराया गया जिसमें सभी स्कूल के शिक्षिकाएं माताएं एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और माताएं बच्चों के साथ घर में किए जाने वाली गतिविधि को प्रशिक्षण में साझा किया

तथा 25 अप्रैल को प्रत्येक शाला में पढ़ाई तिहार के रूप में मनाया जाएगा इसकी जानकारी देकर अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण का समापन कराया गया।