Blog
गांधी चौक पर चला बुलडोजर।




धरमजयगढ़
धर्मजयगढ़ के गांधी चौक पर नगर प्रशासन का चला बुलडोजर आज गुरुवार शाम को लोगों का भीड़ गांधी प्रतिमा के पास जमा होकर उत्सुकता वश देखने एवं जानने की प्रयास कर रहे थे कि आखिर गांधी चौक पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है कहीं यह सत्ता परिवर्तन का असर तो नहीं जिनका स्पष्टीकरण के लिए सीएमओ साहब से बात किया गया

जिससे पता चला कि नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित इस चौक के कारण सड़क पर स्पेस कम हो गया है इसलिए आए दिन कोई ना कोई वाहन इस चौक को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं इसलिए गांधी प्रतिमा को एक किनारे स्थापित करने बाबत योजना बनाई गई है जिस कारण यहां कार्य किया जा रहा है।