18 लाख का सीसी रोड से सह नाली गायब का मिल रही शिकायत।

ग्राम दर्पण न्यूज़
सीसी रोड सह नाली निर्माण से नाली गायब की मिल रही शिकायत। पूर्ण विवरण उपलब्ध न होने कारण समाचार में स्थान का उल्लेख नहीं किया जा रहा है।
किंतु ऐसी स्थिति ग्रामीण अंचलों में देखी जा रही है ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार 18 लाख का सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य होना था मगर पंचायत अधिकारियों ने संबंधित निर्माण अधिकारियों से सांठ गांठ कर लगभग 100 मीटर सीसी रोड 18 लाख में निर्माण किया है वह भी स्तरहीन निर्माण बताया जा रहा है वही निर्माण से संबंधित पूर्ण जानकारी को छुपाने के लिए सूचना पटल डिस्प्ले बोर्ड का निर्माण नहीं किया गया है ।
बहुत बड़ा बजट मे बहुत छोटा निर्माण उस पर नाली को भी ना बना कर उक्त निर्माण को पूर्ण भ्रष्टाचार कर पैसा मिलजुल कर हजम करने का यहा प्रकरण अगर सही साबित हो जाए।
तो निश्चित ही इस भ्रष्टाचार में अनेकों भ्रष्ट चेहरे बे नकाब होंगे ऐसे अनेकों शिकायतें ग्रामीण स्तर पर सामने आ रही है जरूरत है स्थानीय प्रशासन को कि ग्रामीण अंचलों में हुए ऐसे पूर्ण निर्माण कार्यों की भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन की। वही भौतिक सत्यापन उच्च अधिकारी के उपस्थित में होना ज़रूरी होगा ।
क्योंकि भौतिक सत्यापन हेतु नियुक्त कर्मचारी ही इस तरह के भ्रष्टाचार को दफन करने में सहायक सिद्ध हो रहें हैं संबंधित शिकायत का भौतिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य संकलन बाद ही आगे की जानकारी साझा किया जाएगा।