Blog
किशानो के खाते में धान कि अन्तर राशि हुआ ट्रांसफर।


आज धर्मजयगढ़ के जनपद सभा कक्ष में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आदान सहायता राशि वितरण कार्यक्रम मनाया। छत्तीसगढ़ के किसानों को आज धान की जो अंतर राशि मिलने की उम्मीद थी आज मोदी जी ने अपना किया गया वायदा पूरा किया सभी किसानों की खाते में आज धान विक्रय की जो अंतर राशि 9. रुपया 17 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मिलना था वह राशि आज सभी किसानों के खाते में बीजेपी सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिया गया है इसी कड़ी में आज धरमजयगढ़ के जनपद पंचायत सभागृह में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने अनेको ग्रामीण कृषकों की मौजूदगी में बीजेपी सरकार द्वारा किया गया वादा को पूरा करने के उपलक्ष में खुशियां बाटी एवं बीजेपी के द्वारा किए गए प्रत्येक एक वादों को पूरा करने की घोषणा दोहराया गया


धरमजयगढ़ क्षेत्र के किसानों के चेहरे आज खिल उठे
खुशियों से जैसे ही आज दोपहर सभी किसानों के खाते में धान की राशि ट्रांसफर का खबर फैल गया सभी तरफ किसानों का हाल देखने को ऐसा मिला जैसे मानो आज उनके लिए एक त्यौहार हो किसानों ने कहा पिछली सरकार द्वारा पैसे को झूला झूल कर चार-पांच किस्तों में दिया जाता था जो किसी काम नहीं आता था मोदी सरकार द्वारा दिया गया एक मुफ्त का पैसा हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होगी