Blog
हेडमास्टर ने कक्षा-2 की छात्रा को डंडे से पीटा…पैर फ्रैक्चर:

3 दिन से अस्पताल में भर्ती, शिक्षक पर एक्शन नहीं, BEO बोले- शिकायत नहीं मिली
शिक्षक के वहसियापन का शिकार उक्त छात्रा का अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हेडमास्टर ने कक्षा दूसरी की छात्रा की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे के वार से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। छात्रा को अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां 3 दिनों से उसका इलाज जारी है। मामला मिडिया में आने से लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।