हाथी ने युवक की ली जान।वन विभाग के हाथी संबंधित सुरक्षा की खुली पोल। तमाम दावे सिर्फ सुहावने ढोल।

धरमजयगढ़ में हाथी से नागरिकों की हो रही है लगातार मौतें। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी से मानव की मौत के मामले में एक और वृध्दि। मृतकों की सुची हो रही है लम्बी।आमापाली के जगंल में आमगांव के पास हाथी ने एक युवक को पटक पटक कर मार डाला मृतक युवक ग्राम पंचायत बायसी का है जो मेहमानी से घर लौट रहा था मुख्य मार्ग से चंद दुरी पर हाथी से आमना-सामना होने पर युवक पेड़ पर चढ़ गया जहां से हाथी ने युवक को निचे खिंचकर पटक पटक कर मार डाला।
वन विभाग की सुरक्षा गतिविधियों पर सवाल।
वनविभाग का हमेशा दावा करते है कि हाथी की मौजूदगी पर वाभाग का पैनी नजर रहता है। विभाग ड्रोन उड़ाकर हाथी का लोकेशन लेते रहता है हाथी मित्र दल हाथी के लोकेशन पर मौजूद रहता है मुनादी करवाया जाता है इन तमाम दावों के वावजूद लगातार घटनाएं हो रही है निश्चित ही विभाग की कथनी-करनी में फर्क साफ नजर आ रहा है काम के नाम पर बिल आहरण की संभावना ज्यादा नजर आ रहा है।
डी बी एल धनवादा जैसी परियोजनाओं की स्वीकृति में वन विभाग को यह क्षेत्र हाथी प्रभावित महसूस नहीं होता है गलत स्वीकृति आदेश के कारण जंगल कट रहाहै हाथी आबादी क्षेत्रमें प्रवेश कर रहाहै इन खदानों में ब्लास्ट एवं प्रदूषण से क्षेत्र के आदिवासियों का जीवन नरक हो रहा है जंगलों का बे हताशा कटाई से वन्य प्राणी प्रभावित हो रहा है मीडिया इन तमाम परी स्थितियों को लगातार दिखा रहा है बता रहा है शासन प्रशासन इन सारी हालातो को जान कर भी मौन है यूं कहें सारी परिस्थितियों को शासन शायद मौन स्वीकृति दे चुकी है ।