Blog

हाथी ने किया मक्का फ़सल बर्बाद।

हाथी ने चौपट किया मक्का फ़सल

प्रेमनगर कॉलोनी में हाथियों का आतंक लगातार जारी। किसान का फसल इस कदर बर्बाद कर दिया कि किस आ गया सदमे में हाथी ट्रैकिंग पर लग रहा सवालिया निशान।

मुनादी के माध्यम से लोगों को नहीं मिल पा रही है जानकारी बीती रात धर्म जयगढ़ के प्रेम नगर कॉलोनी के कृषक प्रदीप बाला के मक्का फसल को हाथी ने बर्बाद कर दिया जिससे किसान को आर्थिक एवं मानसिक हानि पहुंचा है ।

पूरी फसल को हाथी ने इस कदर बर्बाद कर दिया कि देखने वालों को आंसू आ जाए वन विभाग के अनुसार किसान का मुआवजा प्रकरण बना लिया गया है मगर यह मुआवजा नाम मात्र का होता है इससे किसान को होने वाली हानी की भरपाई होना मुश्किल होगा ।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button