Blog
हाथीयो तोड़े 3 मकान 9 किसानों के फसल किया बर्बाद

ग्राम दर्पण न्यूज़
हाथियों ने थोड़ा तीन मकान लै लूंगा रेंज में हाथियों के दल ने तीन कच्चे मकानों को तोड़ दिया है साथ ही नौ किसानों का फसल बर्बाद कर दिया है धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेंज के जंगल से 27 हाथियों का दल बैगन झरिया गांव के करीब पहुंच गए हैं रविवार की रात हाथियों ने दयाराम मांझी मायाराम माझी परवीन माझी के कच्चे मकानों को तोड़कर बोरे में रखे धान खा गया एवं हाथियों ने 9 किसानों के फसल को भी बर्बाद कर दिया है जिले के जंगल में 187 हाथी अलग-अलग जंगलों में विचरण कर रहे हैं धरमजयगढ़ की बात करें तो 127 हाथी अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं जिसमें लैलूंगा रेंज में सर्वाधिक 61 हाथी छाल में 22 बोरों में 13 कापु में 13 बोरो में 11 एवं धरमजयगढ़ में 7 हाथी मौजूद है