हाटी बस स्टैंड में नहीं है यात्री प्रतीक्षालय।
ग्राम दर्पण न्यूज पोर्टल धरमजयगढ़/
ग्राम पंचायत हाटी मैं यात्रियों को नहीं मिल रहा है सुविधा प्रमुख चौराहा होने के बावजूद यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा नहीं होटल या आसपास के दुकान में बैठने को मजबूर यात्री जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाता है या ऐसी मामलों में दिलचस्पी लेने का समय नहीं है बात जो भी हो मगर धरमजयगढ़ विकासखंड के हाटी बस स्टैंड एक प्रमुख चौराहा के रूप में जाना जाता है। इस बस स्टैंड से छत्तीसगढ़ के सभी जिले के लिए बस मिल जाता है जिस कारण यात्रियों का हमेशा भीड़ रहती है मगर इस बस स्टैंड की बदकिस्मती कहिए कि इस बस स्टैंड को एक यात्री प्रतीक्षालय नसीब नहीं हो रहा है ।पुराना प्रतीक्षालय को भी अगर मरम्मत कर दिया जाए तो भी एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है। मगर जनता की सुविधाओं को समझने की परंपरा धरमजयगढ़ के जनप्रतिनिधियों को नहीं है धर्मजयगढ़ की जनता हमेशा निष्क्रिय जन प्रतिनिधियों को चुनते आ रहे हैं जिसे जनता स्वयं भोग रहा है।
क्या कहा हाटी सरपंच।
हाटी बस स्टैंड को यात्री प्रतीक्षालय की आवश्यकता है मेरे द्वारा विधायक से सहयोग मांगा गया है।