स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ने किया आर्थीक नाकेबंदी।
धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीगेश पटेल रहे मौजूद।
धरमजयगढ़ के छाल के घड़घोड़ा चौक में आज स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया एवं पूर्व मंत्री एवं वर्तमान खरसिया विधायक उमेश पटेल के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी किया गया खरसिया से छाल तक निर्माधीन सड़क की धीमी गति को लेकर किया गया यहां आर्थिक नाकेबंदी किसी निर्णायक स्थिति तक पहुंचता हुआ नजर नहीं आया दोनों विधायकों के इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने सरहना तो किया मगर बात जब कोई ठोस परिणाम की आती है तो मसला जस का तश नजर आ रहा है सड़क को लेकर खरसिया पी डब्लू डी एसडीओ एवं ठेका कंपनी श्रीजी इन फैक्चर लिमिटेड के ठेकेदार आमने-सामने एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे ठेका कंपनी के अनुसार टेंडर का बजट कम है जो की 19 करोड़ है जबकि लागत 27 करोड़ आएगा खरसिया से छाल तक 18 किलोमीटर तक का सड़क निर्माण में 8 करोड़ राशि कम पड़ रहा है जिस पर ठेकेदार ने कहा कि मैं इतनी राशि में गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण नहीं कर पाऊंगा अतः मैं यह सड़क नहीं बनाना चाहता हूं वही पी डब्ल्यू डी के पास ठेकेदार की इस समस्या का कोई हल नजर नहीं आ रहा है शिवाय रे टेंडर के अलावा पर रिटेंडर प्रक्रिया में समय अधिक लग जाएगा यह भी एक बहुत बड़ी समस्या होगी आखिर आपसी वार्तालाप एवं सामंजस्य बनाकर इस रोड को ठेकेदार ने किसी तरह बनाने के लिए हामी भरी है जिसे आंदोलन से 15 दिवस के भीतर सड़क बनाकर देने की बात पर यह आंदोलन को विराम दिया गया इस आंदोलन से और कुछ स्पष्ट हो या ना हो मगर एक स्पष्ट संकेत यह जरूर मिल रहा है कि यह सड़क निर्माण थूक पॉलिश पद्धति से किया जाएगा जिसके क्वालिटी का जिम्मेदार कोई नहीं होगा धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीगेश पटेल आंदोलन स्थल पर मौजूद रहे ।
विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहीं यह बात।
स्मार्ट बिजली मीटर से जनता को होगी परेशानी 2000 का रिचार्ज 2 घंटे के भीतर हो रही है समाप्त आ रही है मामला सामने।
धान खरीदी में होगी किसानों को परेशानी मंडी प्रबंधकों को 17 क्विंटल तक धान खरीदने का आदेश दे रहा है जिला कलेक्टर
उल्टा सीधा नियम लागू कर धान बिक्री पर किसानों को किया जाएगा परेशान ।
पटवारी अनवरी के अनुसार धान खरीदी किया जाएगा ऐसे तमाम बातें नेता प्रतिपक्ष उमेश पटेल ने आंदोलन के दौरान कहा जिस पर आम नागरिक स्थिति को देखते हुए सहमति देते रहे