Blog
सेमीपाली में सार्वजनिक शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं महाशिवरात्रि पूजा एवं आनंद मेला का आयोजन।


धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत सेमी पाली में सार्वजनिक शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं महाशिवरात्रि पूजा एवं आनंद मेला का प्रथम वर्ष बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 5 मार्च मंगलवार प्रातः 8:00 बजे कलश यात्रा बेदी पूजन एवं जलाअधिवास के साथ आरंभ होने वाला यह महाशिवरात्रि मेला आरंभ होकर 6 तारीख बुधवार प्रातः बेदी पूजन अन्ना धिवस पुष्पा धिवस सज्जाधिवस एवं महा स्नान 7 तारीख को बेदी पूजन प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा रात्रि में आनंद मेला कार्यक्रम के साथ यह शिवरात्रि मेला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ