सेमीपाली की महिलाओं ने गांव में लागू किया शराब बंदी।


धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांव पूर्ण शराब बंद को लेकर धरमजयगढ़ थाना में शिकायत कर चुके हैं। जिस कड़ी में आज ग्राम पंचायत सेमीपाली की महिलाएं अपने गाव में शराबीयो से परेशान होकर ग्राम सरपंच की अगुवाई में धरमजयगढ़ थाना शिकायत लेकर पहुंची।

जहां थाना प्रभारी कमला पुशाम से मिलकर माहिलाए अपनी आपबीती सुनाई और कहां की पंचायत सेमीपाली में शराब बंदी व नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम में समस्त ग्रामवासी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शराब बंदी व नशा मुक्ति अभियान का प्रस्ताव पारित किया गया हैं।

एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा शराब बंदी की जुर्माना का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें शराब बनाने वालों पर जुर्ममा राशि 10.000 एवं शराब पिने वालो पर राशि-5000 का जुर्माना किया गया है। जिसकी सुचना आज सभी महिलाओ के द्वारा धरमजयगढ़ थाना में दिया गया और थाना प्रभारी से सहयोग की मांग की गई। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अपने तरफ से हर संभव सहयोग आश्वासन दिया गया।
थाना प्रभारी के सरल एवं सादगी भरा व्यवहार से प्रभावित हुए ग्रामीण महिलाएं।
थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीण महिलाओं से हाथ मिलाकर इस सराहनी प्रयास के लिए महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया जिससे महिलाएं उत्साहित होकर थाना प्रभारी की भूरि भूरि प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए जिस पर थाना प्रभारी द्वारा आचार संहिता समाप्ति बाद स्वयं महिलाओं से मिलने उनके गांव जाने की बात कही गई जिससे महिलाओं में पुलिस के प्रति एक अलग ही मनोभाव देखा गया।