Blog
फिर एक हाथी की हुई मौत। धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम क्रोधां का मामला।

धरमजयगढ़। मंगलवार 23/1/25
धरमजयगढ़ के वन परिक्षेत्र में फिरसे एक हाथी की हुई मौत लगातार हाथीयों की चहलकदमी से धरमजयगढ़ वन मंडल में दहशत का माहौल बना रहता है।बिती रात में एक हाथी का मृत अवस्था में मिलने से लोगो मे खलबली मच गई है सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। बताया जा रहा है की प्रथम दृष्टयाता करेंट से हाथी का मौत होना प्रतीत हो रहा है मौके पर वन विभाग की टीम जांच कर रही है आए दिन हाथी और मानव द्वंद में हानि होना धरमजयगढ़ श्रेत्र के लिए आम बात हो गई है इन परिस्थितियों के बावजूद इस श्रेत्र में हाथी की मौजूदगी को औद्योगिक सर्वे में छुपाया जाता है जबकि हकीकत स्वयं चिख चिख कर सामने आ रही है।