Blog

अनियमितताओं के आरोप में केवल एक उचित मूल्य दुकान संचालक को नोटिस, 4 अप्रैल तक जवाब तलब! पत्थलगांव खुर्द एवं जमरगी डी की राशन दुकान संचालिका पर कब होगी कार्यवाही

धर्मजयगढ़के पत्थलगांव खुर्द एवं जमरगी डी में लक्ष्मी कुर्रे के द्वारा सचालित राशन दुकानों में भी हो रही है अनेकों अनियमिताएं इसी कड़ी में जांच टीम पहुंची है जबगा धरमजयगढ के ग्राम पंचायत जबगा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक की मनमानी रवैए और भ्रष्टाचार का खुलासा के बाद मां अम्बे महिला कल्याण समिति विक्रेता भगवान सिंह को खाद्य विभाग द्वारा गंभीर अनियमितताओं के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

खाद्य निरीक्षक धरमजयगढ़ व खाद्य निरीक्षक कापू द्वारा 1 अप्रैल 2025 को की गई जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।जांच में सामने आई अनियमितताएं:1. दुकान को नियमित रूप से नहीं खोला जाता और राशन का वितरण भी अनियमित रूप से किया जाता है। 2. मार्च 2025 में दुकान पूरी तरह बंद रही और फरवरी में ही अग्रिम राशन बांट दिया गया।3. पात्र हितग्राहियों को शक्कर की निर्धारित मात्रा सही तौलने के बजाय प्लास्टिक की कटोरी में दी गई

अनियमितताओं के आरोप में उचित मूल्य दुकान संचालक को नोटिस, 4 अप्रैल तक जवाब तलब!

। धरमजयगढ के ग्राम पंचायत जबगा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक की मनमानी रवैए और भ्रष्टाचार का खुलासा के बाद मां अम्बे महिला कल्याण समिति विक्रेता भगवान सिंह को खाद्य विभाग द्वारा गंभीर अनियमितताओं के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। खाद्य निरीक्षक धरमजयगढ़ व खाद्य निरीक्षक कापू द्वारा 1 अप्रैल 2025 को की गई जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।जांच में सामने आई अनियमितताएं:1. दुकान को नियमित रूप से नहीं खोला जाता और राशन का वितरण भी अनियमित रूप से किया जाता है। 2. मार्च 2025 में दुकान पूरी तरह बंद रही और फरवरी में ही अग्रिम राशन बांट दिया गया।3. पात्र हितग्राहियों को शक्कर की निर्धारित मात्रा सही तौलने के बजाय प्लास्टिक की कटोरी में दी गई।4. राशन वितरण के दौरान तय दरों से अधिक शुल्क लिया गया।5. एक हितग्राही से राशन कार्ड बनाने के बदले 2000 रुपये की अवैध वसूली की गई।6. दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक चना का वितरण नहीं किया गया, लेकिन ऑनलाइन वितरण दर्ज कर दिया गया।7. मौके पर दस्तावेज पेश करने से इनकार किया और बयान भी नहीं दिया।8. भौतिक सत्यापन में चना वितरण में गड़बड़ी पाई गई।खाद्य विभाग ने इन अनियमितताओं को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2016 व आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत दंडनीय माना है।4 अप्रैल तक मांगा जवाब, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाईखाद्य विभाग ने मां अम्बे महिला कल्याण समिति समूह विक्रेता भगवान सिंह को 4 अप्रैल 2025 तक अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अगर वे दस्तावेजों और प्रमाणों के साथ संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनकी उचित मूल्य दुकान निलंबित की जा सकती है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button