Blog

सालों पहले हुई लुट के मामले में आरोपी गिरफतार।

सालो पहले हुई लूट का आरोपी गिरफ्तार आरोपी को झारखंड से किया गया गिरफ्तार मामला 20-22 का है आरोपी ने कान पड़कर कहा दोबारा अपराध नहीं करूंगा थाना प्रभारी धर्म जयगढ़ को मिला बड़ी सफलता आरोपी के धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के थाना चौकी रैरुमा क्षेत्र में यादव ढाबा के पास मेन रोड में ट्रक क्रमांक 15 डीएफ 7799 के सामने अपने साथियों के साथ अपना कार्यक्रम अंक jh01 एन ई 1706 अड़ा दिया था और ड्राइवर और खलासी के साथ मारपीट करते हुए ट्रक सहित 30 टन लोहे का सरिया को लूटकर भाग गए थे और साथ में ट्रक के खलासी एवं ड्राइवर को अपहरण कर ले गए थे ट्रक चालक सोनू अंसारी के सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलाजिम की पताशा जी के दौरान नाकेबंदी कार थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार ढाबा के आगे आरोपी लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव निवासी झारखंड से माल माय ट्रक एक मोबाइल एवं हथियार को जप्त किया आरोपी अपने साथी पुरुषोत्तम यादव । सूर्य सोनी ।गुलशन यादव। लोहार।संजय भगत करिया एवं बिहारी नामक व्यक्ति के साथ ट्रक लूटने की बात स्वीकार किया था लोकेश यादव और पुरुषोत्तम यादव को तत्काल जेल भेजा गया था एवं अन्य आरोपी फरार था केस नंबर 157 / 22 न्यायालय में दर्ज है इस दौरान गूलशन लोहार पिता मोहन लोहार 21 वर्ष निवासी झारखंड के घर पर होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसे धर्मजयगढ़ थाना लाया गया अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button