श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन।

धरमजयगढ़ क्षेत्र में सबसे बड़ा इनामी राशि वाला क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन करने वाले स्थानीय क्रिकेट टीम पुरी मेहनत से खेल आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है 5 फरवरी से आरंभ होने वाला क्रिकेट का यह महाकुंभ 1लाख की इनामी राशि को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

जी हां धरमजयगढ़ क्षेत्र में शुरू हो रहा है श्रीराम क्रिकेट कब टूर्नामेंट 5 फरवरी से शुरू होने वाला श्री राम क्रिकेट कप का यह महाकुंभ में अनेकों टीम की एंट्री हो रही है और इस मैच का खास बात जो है इसका इनाम राशि जो की एक लाख रखा गया है जी हां प्रथम इनाम एक लाख एवं दूसरा इनाम 51000 तीसरा इनाम 21000 एवं सभी बेस्ट प्लेयर को आकर्षक इनाम से नवाजा जाएगा धर्मजयगढ़ के दीप नगर में खेले जाने वाला यह मैच नगर के इतिहास में बहुत बड़ा इनामी राशि वाला मैच साबित होने जा रहा है इसकी तैयारी में स्थानीय टीम भरपूर मेहनत कर रही है और इनाम की राशि को लेकर सभी वर्गों में इसकी आलोचना हो रही है।

मैच में दिए जाने वाले इनाम की राशि बरबसपुर वाले शंभू चौहान की ओर से दिया जाएगा।