सर्व नाई समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

रायगढ़। सर्व नाई समाज ने अपने मांगों को प्रमुखता से उठाते हुए अपने बैनर तले जिला सैलून संघ ने सैलून व्यवसाय को सेन नाई समाज के लिए प्रदेश स्तर पर आरक्षित करने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने तथा अवैध स्पा सेंटरों पर कार्रवाई करने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला सैलून संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उनकेे द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज के लोग परंपरागत रूप से सैलून व्यवसाय से जुड़े हैं और यह व्यवसाय उनके समाज की आजीविका का प्रमुख साधन है। नाई सेन समाज की सांस्कृतिक और परंपरागत पहचान भी इसी से जुड़ी है जिसके अस्तित्व को बनाए रखना चुनौती बन रही है।
वर्तमान में उनके कार्य के साथ समाज में कई समस्याएं और शिकायतें सामने आ रही है। ऐसे में सर्व नाई समाज द्वारा सैलून व्यवसाय को सेन नाई समाज के लिए प्रदेश स्तर पर आरक्षित किये जाने की मांग की जा रही है ताकि उनके समाज की परंपरागत जीविका सैलून व्यवसाय पूर्ण रूप से उनके समाज के लोगों के लिए सुरक्षित रहे। सर्व नाई समाज की यह भी मांग है कि सैलून व्यवसाय के आड़ में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों की जांच की जाए और गलत पाए जाने वाले स्पा सेंटरों पर कठोर कार्रवाई किया जावे। साथ ही संबंधित दोषी व्यक्तियों पर आजीवन स्पा सेंटर और सैलून का संचालन नहीं करने या प्रतिबंध करने संबंधी कानून बनाया जाए, जिससे उनकी सामाजिक गरिमा नष्ट ना हो और प्रतिष्ठा बनी रहे इसके लिए आज समाज संघर्षरत है।
सर्व नाई समाज का कहना है कि केश शिल्पी कल्याण बोर्ड से नाई सेन समाज को आज पर्यंत तक कोई वास्तविक लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा। ऐसे में इस संबंध में विशेष पहल कर योजनाओं का लाभ सीधे समाज को प्रदान कराया जाये तो वहीं शासन द्वारा सैलून कार्य के लिए जारी शासकीय नौकरी ट्रेड मैन और अन्य विज्ञापित पदों के लिए नाई सेन समाज को प्राथमिकता दी जाये। इसके अलावा नाई सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती के अक्सर पर राजकीय अवकाश घोषित करने की भी मांग किया गया है।