Blog
सरकारी स्कूल ही ऐसा क्यों ॽ


धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ी के प्राइमरी स्कूल भवन अति जर्जर हो चुके होने के बावजूद बच्चे स्कूल भवन में पढ़ाई कर रहे हैं ।

स्कूल के शिक्षक द्वारा संबंधित विभाग को सूचित करने पर भी अब तक कोई निराकरण नहीं हो सका है राज्य शासन के द्वारा बजट में स्कूल भवनों का मरम्मत को भी शामिल किया गया था मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत इसके लिए 500 करोड रुपए का प्रावधान भी था मगर सरकारी स्कूलों के हालात सुधरने की गति तेज नहीं हो सके टूटे-फूटे जर्जर हो चुके स्कूल भवनों में पढ़ रहे हैं बच्चे ।


स्कूलों की जर्जर हालत की जानकारी स्वयं शिक्षा विभाग को भी है मगर किन कर्म से ऐसी जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने को मजबूर है इसका जवाब संबंधित विभाग के पास ही मिल पाएगा