सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा। पार्षद प्रतिनिधि ने राजनीतिक पहुंच का उठाया फायदा।
जिम भवन बनाने के नाम पर षड्यंत्र रचकर बना लिया आलीशान मकान मामला धर्मजयगढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 पतरापारा का है इस वार्ड के मुख्य चौक पर स्थित सरकारी भूमि पर कई दशकों से सार्वजनिक कार्यक्रम एवं गणेश पूजा जैसा उत्सव आदि का आयोजन वार्ड वासी करते आ रहे हैं ।
अचानक इस भूमि पर वार्ड के वर्तमान पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि ने सार्वजनिक जिम भवन बनाने का बात करते हुए मोहल्ले वासियों को विश्वास में लेकर आलीशान मकान बना लिया एवं उक्त पार्षद प्रत्याशी के द्वारा भूमि को अपने नाम करने के लिए 152 परसेंट में पट्टा बनवाने के लिए आवेदन किया गया था यह बात मोहल्ले वासियों को जैसे जानकारी मिली तभी वार्ड के सभी महिला एवं पुरुषों के द्वारा माननीय एसडीएम राजस्व धर्मजयगढ़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इसकी शिकायत किया गया था जिस पर नगर पंचायत धरमजयगढ़ ने भगवान सिंह के विरुद्ध अवैध कब्जा का मामला बनाकर उक्त जगह को कब्जा मुक्त करने का नोटिस जारी किया था एवं एस डी एम द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कब्जाधारी से उक्त भूमि को मुक्त करके सार्वजनिक भवन घोषित करने का मौखिक आश्वासन दिया गया था जिस पर मोहल्ले वासी शांत होकर चले गए थे मगर अचानक महीनों बाद अब उक्त जगह पर अतिरिक्त निर्माण के लिए रखे गए ईंट एवं अन्य मटेरियल को लेने के लिए पुलिस साथ लेकर मटेरियल को गाड़ी में लोड कर रहा था जिस पर मोहल्ले वासियों के द्वारा विरोध करते हुए दोबारा एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं ।
इस मामले में कोई कार्यवाही न होने का मुख्य कारण उक्त कब्जाधारी का राजनीतिक पहुंच होना बताया जा रहा है मोहल्ला वासियों का कहना है कि कांग्रेसी पार्षद होने के बावजूद आज दल बदल कर बीजेपी में शामिल होने वाला यहां पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि का मकसद अवैध कार्य पर्दा डालना है अतः मोहल्ले वासी एसडीएम के फैसले के बाद कलेक्टर एवं अदालत तक जाने का निर्णय ले चुके हैं समाचार लिखे जाने तक मोहल्ले वासियों को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने की तारीख मिला है।