सड़क निर्माण में ठेकेदार की दादागिरी। मनमाने तरीके से कर रहा है काम।

: पत्थलगांव से धरमजयगढ़, छाल, छोढ़ा तक सड़क
निर्माण में ठेकेदार क़ी भर्राशाही चरम पर है, जहाँ सड़क निर्माण स्टारहीन हो रहा है, वहीँ ठेकेदार क़ी मनमानी से भी नीचेपारा निवासी त्रस्त हो गये हैँ, सड़क निर्माण के लिए पुराने सड़क को उखाड़ने के कारण घरों में लगे नल तक उखड़ गये, जिससे मोहल्लेवासियों को पीने के पानी क़ी समस्या भी उत्पन्न हो गई है


, लेकिन जब इन टूटे हुए नलों को मरम्मत क़ी बात कही गई, तो ठेकेदार ने एक सिरे से पल्ला झाड़ लिया, और टूटे हुए नल का निर्माण उनकी जवाबदारी नही है ना ही यह उनके स्टीमेट में है कहकर मोहल्लेवासियों को दो टुक जवाब दे दिया, ठेकेदार क़ी मनमानी और अकड़ू रवैये से बौखलाये मोहल्लेवासी अब इस घटिया निर्माण कार्य क़ी शिकायत उच्च स्तर पर करने क़ी बात कह रहे हैँ l बताते चलें कि पहले भी इस सड़क निर्माण की ख़बरें सुर्खियां बनी थी लेकिन ठेकेदार द्वारा टाल मटोल कर अपने ढर्रे पर ही निर्माण कार्य जारी रखा गया है, अगर सड़क निर्माण के स्तर का यही हाल रहा तो यह सड़क एक बरसात भी शायद ही झेल पाये, बहरहाल, पानी सिर से ऊपर निकले और मोहल्लेवासी सड़कों पर उतरें, जिम्मेदार अधिकारीयों को निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर स्तरीय निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिये, साथ ही मोहल्लेवासियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाना चाहिये l सड़क निर्माण में चल रही भर्राशाही, हो रहा घटिया निर्माण, रोड उखाड़ने से घरों के नल उखड़े, पेयजल क़ी पानी क़ी समस्या से जूझ रहे मोहल्लेवासी, ठेकेदार बोला हमारी जबाबदारी नही वहीँ जब इस मामले में pwd इंजिनियर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका