Blog

श्री रामलला दर्शन योजना’ मुख्यमंत्री साय रायपुर से विशेष ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

[16/07, 12:18 pm] paritoshmandal636: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रेरणा से शुरू की गई ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय हो रही है। इस योजना की अगली विशेष ट्रेन 15 जुलाई को रायपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी, जिसे मुख्यमंत्री स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। इस शुभ अवसर पर राज्य के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, रेलवे मंडल के डीआरएम दयानंद सहित आईआरसीटीसी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। योजना की शुरुआत एवं अब तक की यात्राएं

–23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड व IRCTC के बीच एमओयू

5 मार्च 2024 – रायपुर संभाग से पहली विशेष

11मार्च – बिलासपुर संभाग

19जून – सरगुजा संभाग

26 जून – दुर्ग व बस्तर (संयुक्त) संभाग से 850 श्रद्धालु अब तक लगभग 22,100 श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके हैं। योजना के तहत सभी संभागों के श्रद्धालुओं के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेनें जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री साय की यह पहल न केवल श्रद्धा को सशक्त कर रही है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक चेतना को भी नई पहचान दे रही है।

: साभार anp newg laiv com

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button