Blog

शिक्षक 4 साल से दो राज्यों में कर रहा डबल ड्यूटी…साल 2022 से दो जगहों पर कर रहे काम…छत्तीसगढ़ के शिक्षक का कमाल

मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से है यहां का एक शिक्षक का अजब गजब कारनामा सामने आया है, जहां शिक्षक एक ही दिन में दो राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मामला बस इतना ही नहीं है इस शिक्षक ने दोनों राज्यों का निवास प्रमाण पत्र भी बना रखा था। मामला सामने आने के बाद अब जांच शुरु कर दी गई है।एक साथ दो जगहों पर कर रहे नौकरी

मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक राजेश कुमार वैश्य सूरजपुर जिले में बिहारपुर के स्वामी आत्मानंद अत्कृष्ट विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक है। इसके साथ ही वह मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव में भी सरकारी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही दोनों जगहों से सैलरी भी ले रहे हैं। दोनों जगहों पर वह साल 2022 से जुगाड़ लगाकर नौकरी कर रहे हैं।साल 2022 से दो जगहों पर कर रहे काम –बताया जा रहा है कि शिक्षक राजेश कुमार वैश्य साल 2022 से छत्तीसगढ के सूरजपुर जिले में बिहारपुर के स्वामी आत्मानंद अत्कृष्ट विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

इस शिक्षक ने जुगाड़ लगाकर मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव के सरकारी स्कूल में भी अपनी सेवाएं देने लगा और दोनों जगहों से ही वेतन लेने लगा।दोनों राज्यों का निवास प्रमाण पत्र –जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का मकरोहर गांव छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिहरपुर से लगा हुआ है। शिक्षक राजेश कुमार वैश्य भी मकरोहर गांव का रहने वाला है। ऐसे में उसे इस राज्य से उस राज्य जाने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता था। इसी का फायदा उठाकर उसने दोनों जगहों से निवास प्रमाण पत्र बना लिया और फिर इसी निवास प्रमाण पत्र का फायदा उठाकर उसने दोनों जगहों पर पोस्टिंग ले ली थी।

इस तरह दोनों स्कूलों में लगाते हैं हाजिरी

अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर शिक्षक राजेश कुमार वैश्य एक ही दिन में दोनों राज्यों में कैसे पढ़ाते थे और कैसे हाजिरी लगाते हैं तो बता दें कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का मकरोहर गांव छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिहरपुर से लगा हुआ है। शिक्षक राजेश कुमार वैश्य भी मकरोहर गांव का रहने वाला है। ऐसे में उसे इस राज्य से उस राज्य जाने में ज्यादा समय नहीं लगता था। सुबह 8 बजे वह बिहारपुर के स्वामी आत्मानंद अत्कृष्ट विद्यालय में हाजिरी लगाकर अपनी सेवाएं देते। इसके बाद मकरोहर गांव के सरकारी स्कूल में हाजिरी लगाकर अपनी सेवाएं देते थे।मामले में जांच कमेटी गठित इस संबंध में सूरजपुर के डीईओ भारती वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जांच के बाद सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।कुल मिलाकर देखा जाए तो सरहदी इलाके से होने का शिक्षक ने पूर्ण लाभ उठाया है।

साभार, रायगढ़ टाइम्स न्यूज।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button