शिक्षक बना दानव छात्र को मारकर किया जख्मी शिकायत कर्ता अविभावक से सहमति पत्र पर कराया गया हस्ताक्षर।


धरमजयगढ़ के बांस जोर प्राथमिक शाला के बच्चे को शिक्षक एवं चपरासी ने मार कर किया घायल।
मामला तब सामने आया जब बच्चे का मन एवं पिताजी बच्चों को थाना लेकर आया था जिस पर मेडिकल जांच कराने सरकारी अस्पताल लाया गया बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा पांचवी का परीक्षा लिख रहा था जिस दौरान
शिक्षक ने बच्चों को एक दूसरे का प्रश्न पत्र देखकर लिखने की अनुमति दिया था
इस दौरान प्रश्न पत्र का आपसी आदान-प्रदान के दौरान एक छात्रा का प्रश्न पत्र फट गया जिस पर स्कूल के चपरासी ने छात्र के साथ मारपीट किया बच्चा जब घर जा रहा था कि शिक्षक ने पीछा कर बच्चे को रास्ते में पकड़ कर बेरहमी से मारपीट किया चपरासी एवं शिक्षक के द्वारा मारपीट का निशान बच्चे के पीठ एवं गाल पर देखा जा रहा है बच्चे के पिता के अनुसार शिकायत पर थाना द्वारा बच्चे के पिता को सहमति पत्र पर दस्तक करा लिया गया है
ऐसी मामलों में ऐसी कार्यवाही कितना सही है ये कानून के जानकार ही बता सकता है बाल अत्याचार पर यह कार्यवाही कितना सही है कानून के जानकार समझ सकता है।
समाचार लिखे जाने तक बच्चे के पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने के अलावा अन्य कोई कार्यवाही की जानकारी नहीं मिल सका है।