Blog
शराबी शिक्षकों से भरा पड़ा है धरमजयगढ़ विकास खंड के सरकारी स्कूल।
धरमजयगढ़ के सरकारी स्कूलों का हाल विभाग जानकर भी बना रहता है अनजान संकुल समन्वयक का भूमिका संदेह के घेरे में दुर्गापुरी कॉलोनी के बंगाला माध्यमिक प्राथमिक शाला के एक शिक्षक शराब सेवन कर आते हैं पढ़ाने ग्रामीण शिक्षण के इस शराब की आदत को लेकर मीडिया में कर रहा है शिकायत उक्त शिक्षक का कहना है।
मैं पहले शराब पीकर स्कूल आता था अब नहीं आता हूं बच्चों से पूछने पर बच्चे बता रहा है कि रठिया सर कभी-कभी शराब पीकर स्कूल आते हैं बच्चे भी आजकल शराबी शिक्षकों के खिलाफ खुलकर बोलने लगा है दुर्गापुर बंगाला माध्यमिक प्राथमिक शाला के इन बच्चों का हिम्मत काबिले तारीफ है जो मीडिया से शिक्षक के शराब खोरी की बात को बोलने में निर्भरता दिखाया है ।
आखिर ऐसे शिक्षकों पर विभाग की नजर रहने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती समझने वाली बात है