चार समिति और एक प्रबंधक।


जहां प्रदेश मंत्रालय में एक पद के लिए दो-दो प्रभारी बनाया गया है वही ठीक इसके विपरीत नीचे स्तर पर कहीं-कहीं चार प्रभारी का काम एक प्रभारी से कराया जा रहा है हम बात कर रहे हैं धर्मजयगढ़ विकासखंड के कृषि सहकारी समिति के प्रबंधक प्रभारी नियुक्ति के संबंध में आगे समाचार यह है कि धर्मजयगढ़ विकासखंड के खडगांव सहकारी समिति हाटी सहकारी समिति कूड़े केला सहकारी समिति एवं छाल सहकारी समिति में धान खरीदी केंद्र के लिए जहां चार प्रबंधक की आवश्यकता होना है वही एक ही प्रबंधक से काम लिया जा रहा है यहां न्युक्त श्री मान सिंह राठिया जो की मानसिक रूप से तैयार ना होते हुए भी अपने कार्य को निभा रहे हैं आगे बता दें कि समिति प्रबंधकों का स्थान स्थानांतरण तो किया गया मगर वित्य प्रभार में कोई परिवर्तन नहीं होने के कारण समिति प्रभारी को प्रबंधन की कार्य में असहजता महसूस हो रही है।