राशन दुकान संचालक अजय गुप्ता के द्वारा राशन वितरण में किया जा रहा है धांधली ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार मिल रही शिकायत।
धरमजयगढ़ मे PDS मामले लगातार सुर्खियों में।
धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार राशन वितरण में धांधली का शिकायत सुर्खियों में है। इसी कड़ी में आज भी धरमजयगढ़ के SDM कार्यलय के सामने ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर DDM के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया।
ग्रामीणों के अनुसार धरमजयगढ़ के अजय गुप्ता इन दिनों अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों के राशन दुकानों पर अपना एक छत्र प्रभुत्व स्थापित में निरंतर गतिशील है एवं वर्तमान में ग्राम रुपुगां में भी अजय गुप्ता के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने कहा अजय गुप्ता ने राशन वितरण करने के लिए कर्मचारी नियुक्त कर रक्खा है जो नियमित रूप से राशन वितरण नहीं करते हैं। ग्रामीणों को किसी न किसी बहाने घुमाया जाता है और अंगुठे का निशान पहले लगा लिया जाता है और बहाने से घुमाया जाता है फिर महिना समाप्त होने पर दुसरे महिना में राशन वितरण किया जा रहा है अनेकों ग्रामीण हितग्राही राशन से वंचित रह जाते हैं किसी हितग्राही को तीन महीने किसी हितग्राही को दो महीने तक का राशन नहीं मिल रहा है।जब पुरा गांव अपना काम काज छोड़कर एकत्र होकर शिकायत करने पहुंचे तों इस धांधली की व्यापकता को समझा जा सकता है अनेकों को शक्कर नहीं मिल रहा है अनेकों को चना नहीं मिल रहा है अनेकों को चावल नहीं मिल रहा है राशन डीलर द्वारा हितग्राहीयो से सीधेमुंह बात नहीं किया जाता है तौल में सामान कम देना एक महिने पहले अग्रीम तौर से अगुठां लगवाना और अनेकों तरह के शिकायत ग्रामीण मिडिया के समक्ष पेश कर रहे थे। ऐसा ही मामला दो चार दिन पहले इसी राशन संचालक के विरुद्ध कापु क्षेत्र के ग्रामीण DDM से शिकायत करने पहुंचे थे एवं कलेक्टर तक जाने की बात कर रहे थे। अजय गुप्ता के वितरण प्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही परेशान तो है मगर अजय गुप्ता के उंची पहुंच वाला व्यक्तित्व होने कारण अजय गुप्ता पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।