राशन घोटाले मामले में अजय गुप्ता पर विभाग मेहरबान मंजु कुर्रे गिरफ्तार।

धरमजयगढ़ क्षेत्र में पीडीएस राशन घोटाला विकराल रूप धारण कर चुका है कूछ विभागीय अधिकारी अपना करतूत छुपाना चाह रहा है इसलिए जरूरत पड़ने पर मजबूरी वस कार्रवाई भी करना पड़ रहा है ।
कापु लिप्ती बंधनपुर के राशन संचालीका मंजू कुर्रे पर 799518.03 लाख रुपया का राशन धांधली एवं गवन साबित हो चुका है एवं मंजू कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है
सवाल यह है अजय गुप्ता पर भी आरोप लग चुका है पर कार्यवाही कुछ भी नहीं
ग्राम रुपुंगा के हितग्राही कर चुके हैं शिकायत पर अब तक हालात जस के तस है मानो विभाग के अधिकारी ने कुछ सुना ही नहीं ।
दिसंबर जनवरी एवं फरवरी माह का अंगूठा लगवा लिया गया राशन अब तक नहीं दिया गया।
389 राशन कार्ड धारीयो का राशन का किया गया हेरा फेरी इतनी बड़ी हेरा फेरी का आरोपी अजय गुप्ता अधिकारी के बगल में कुर्सी डालकर बैठा मिलता है आखिर इस अभयदान प्राप्त अजय गुप्ता को विभाग के मेहरबानी का कारण क्या है कहीं ऐसा तो नहीं कि यह सब विभाग की जानकारी एवं सहमति और संरक्षण के कारण संभव हो रहा है ॽ