मृत नर हाथी शावक का मिला शव।
बगल के खेत वालों ने देखा और वन विभाग को दी जानकारी।
जन्म लेते वक्त शावक की मृत्यु होने का संभावना का लगाया जा रहा है अदांज।


मृत अवस्था में मिला एक हाथी शावक।धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में सोमवार की रात एक मादा हाथी ने मृत नवजात शावक को जन्म दिया जिसकी सूचना के बाद मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग को दी गई जहां आज विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत नवजात नर शावक का विधिवत कफन दफन किया इस दौरान वन मंडल धरमजयगढ़ के एसडीओ बालगोविंद साहू ने बताया कि वन विभाग को ग्रामीणों से सूचना मिली को छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत खर्रा गांव के काजू बाड़ी जंगल आर एफ क्रमांक 586 में एक हाथी का नवजात शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.जिसके बाद वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत शावक का पोस्टमार्टम किया गया शॉर्ट पीएम में बताया गया कि शावक की मौत सामान्य मौत है तत्पश्चात मृत शावक का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान धरमजयगढ़ एसडीओ बालगोविंद साहू,लैलूंगा एसडीओ एम एल सिदार,छाल रेंजर मुस्कुर्ल, कापू रेंजर ए एस किंडो डिप्टी रेंजर लोचन प्रसाद डनसेना,डिप्टी रेंजर चंद्र्विजय सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।