मुख्य मार्ग को घेर कर किया गया कब्जा।



मुख्य मार्ग के घेराव के विरोध मे उतरे मोहल्लेवासी, तहसीलदार ने मौके पर पहुँच कर मामला कराया शांत **** धरमजयगढ़ – नगर के पीपरमार मोहल्ले मे एक स्थानीय निवासी द्वारा मांड नदी एवं तालाब जाने के मुख्य मार्ग का घेराव के विरोध मे मोहल्लेवासियों विशेष कर महिलाओं का आक्रोश आज सड़कों पर देखने को मिला आक्रोशित मोहल्ले वालों एवं महिलाओं ने मदन पटेल नामक स्थानीय निवासी द्वारा नदी जाने के मुख्य मार्ग का रास्ता वंद करने का विरोध करने के लिए आज एक जगह जमा हो गए और अपना विरोध दर्ज कराया, मामला बढ़ता देख मौके पर उपस्थित तहसीलदार धरमजयगढ़ ने समझाइश देकर लोगों को मुख्य मार्ग को आवजाही के लिए खुलवाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मोहल्लेवासी शांत हुए, मोहल्केवासियों का कहना है कि जिस जमीन का घेराव किया गया है, उस जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराये जाने का अंदेशा है, ऐसे मे मामला और उलझता दिख रहा है, बहर हाल किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोकने के लिए तात्कालिक आश्वासन तो दे दिया गया है, आगे मामला क्या मोड़ लेगा यह देखने वाली बात होगी!