मिशन खुलासा।मिशन खुलासा में आज ग्राम पंचायत आमापालिका 2021/20 22 का कैश बुक प्रसारण।

मिशन खुलासा।मिशन खुलासा में आज जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत आमापालिका 2021/20 22 का कैश बुक प्रसारण।
मिशन खुलासा के तहत ग्राम पंचायत के उन तमाम कार्यों के बारे में जानकारी प्रकाशित किया जाता है जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके स्वीकृत कार्य योजना में लेकर कार्य योजना के अनुसार उक्त कार्यों को संपन्न करता है देखा गया है कि अधिकांश ग्राम पंचायत कार्य संपन्न नहीं करवाते हैं। एवं राशि का आहरण कर लेते हैं जिससे ग्राम पंचायत के विकास में अवरुद्ध पैदा हो जाती है ग्राम पंचायत के विकास के लिए शासन प्रतिवर्ष अनुदान दे रही है अनेकों ग्राम पंचायत में देखा गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष में मिले विकास कार्यों के लिए प्राप्त अनदान राशि से कार्य नहीं कराया जाता है। तथा आने वाले वित्तीय वर्ष में उक्त पैसे को खर्च करते हैं ऐसे में होता यहा है कि पंचायत के खाते में पहले से ही राशि होने के कारण शासन वर्तमान वित्तीय वर्ष में अनुदान राशि में कटौती कर सकती है अतः ऐसी स्थिति के कारण पंचायत का विकास एक या दो वर्ष पीछे हों जाता है ऐसी स्थिति का कारण सरपंच या ग्राम सचिव की लचर कार्य प्रणाली एवं योग्यता हीनता/अयोग्यता को दर्शाती है तथा भ्रष्टाचार को जन्म देती है। अधिकतर ग्रामीण को अपने पंचायत के कार्यों की जानकारी नहीं होने के कारण पंचायत कर्मियों का मनोबल बढ़ चुका है इसका निराकरण ग्रामीण स्वयं ही कर सकते हैं अतः ग्रामीणों की सुविधा एवं ग्रामों के विकास के लिएऑनलाइन प्राप्त डेटा /जानकारी को ग्राम दर्पण वेब न्यूज़ द्वारा जनहित में प्रसारण करती है जो की पत्रिका धरमजयगढ़ ग्रुप के माध्यम से पी डी एफ के रूप में संलग्न कर प्रसारण किया जाता है संलग्न पीडीएफ नीचे देखें