Blog
मानव तस्कर मामले में कापु पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
एसपी सदानंद के दिशा निर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा की कुशल नेतृत्व में हुआ बड़ा खुलासा।
नाबालिक लड़कियों को काम के बहाने बाहर प्रांत ले जाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश। धोखे से लड़कियों को बाहर प्रदेश तस्करी होने से बचाया परिजनों को सौपा एवं मामले में संलिप्त।
अपराधी गए जेल। सुनने में आया है कि लैलूंगा एवं धर्मजयगढ़ के युवक एवं युवतियों कुछ एजेंसियों के द्वारा संयुक्त राष्ट्र अमीरात में अच्छा काम दिलाने के बहाने से बहला फुसला कर मानव तस्करी के काम को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन पहले से ऑपरेशन मुस्कान के तहत सचेत थे एवं सभी गांव में चौपाल लगाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं इसी क्रम में थाना कापु प्रभारी नारायण सिंह मरकाम को सूचना मिली ग्राम पारेमेर का पुणे राम यादव अर्जुन यादव एवं खेदो सागर द्वारा गांव के कुछ लड़के एवं लड़कियों को महानगरों में अच्छा काम दिलाने के बहाने ले जाया जा रहा है जिस पर पुलिस टीम द्वारा योजना वध तरीके से जाल बिछाया गया इसी बीच 30 नवंबर को सुबह थाना प्रभारी कपू को इस संबंध में जानकारी मिली जिस पर घरघोड़ा लैलूंगा धरमजगढ़ रैरूमा पत्थलगांव व छाल थाना के द्वारा संदिग्ध की जानकारी ली जा रही थी धर्मजयगढ़ के थाना प्रभारी अमित तिवारी ने अपने टीम के साथ धर्मजयगढ़ बस स्टैंड में संदिग्ध तीन लड़कों के साथ चार नाबालिक लड़कियों को देखने पर अपने महिला कांस्टेबल द्वारा पूछताछ करवाया जिस पर मामले का खुलासा हो पाया जिस पर कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ जेल भेजा गया एवं लड़कियों को परिजनों को सोपा गया इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी अमित तिवारी एवं कपू थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम के विशेष भूमिका रही
