मजबूर परेशान किसानों ने किया चक्काजाम।

धरमजयगढ़ :-
हमेशा से बिजली की समस्या से हलकान रहने वाले धरमजयगढ़ के किसान आखिर आंदोलन करने को हुए मजबूर।
गर्मी की शुरुआत में ही लो वोल्टेज की समस्या की हो गई शुरुआत, किसान हो रहे परेशान।करीब एक माह से धरमजयगढ़ क्षेत्र के दुर्गापुर, शाहपुर, धरमजयगढ़ कॉलोनी, उदउदा, प्रेमनगर, बायसी कॉलोनी, फतेहपुर में लो वोल्टेज की समस्या आ रही है जिससे किसान काफी परेशान है क्योंकि सभी किसानों के खेत में मक्का का फसल लगा हुआ है वही महज 15 दिन में फसल तैयार हो जाएगा पर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से किसान अपने खेतों में बोरवेल नहीं चला पा रहे हैजिससे पानी के अभाव में किसानों का फसल सूखे की मार झेल रहा है।किसान अपनी समस्या को लेकर लगातार धरमजयगढ़ बिजली ऑफिस के चक्कर काट रहे थे कल 24/02/2025 सोमवार को किसानों द्वारा धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखित आवेदन दिया था जिसमें साफ लिखा था कि अगर शाम तक समस्या का समाधान नहीं होगा तो आज 25/02/2025 को सुबह 9 बजे चक्काजाम करने की बात कही थी। जिसके बाद आज क्षेत्र के किसानों द्वारा खरसिया धरमजयगढ़ मार्ग चक्काजाम किया गया।
लिखित आश्वासन के बाद खुला जाम
धरमजयगढ़ नायब तहसीलदार उज्ज्वल पाण्डेय द्वारा जाम की सूचना मिलने पर तत्काल बिजली ऑफिस पहुंचकर किसानों की समस्या से अवगत होते हुए बिजली अधिकारी से बात कर किसानों को हो रही समस्या का समाधान करने को कहते हुए जब तक किसानों को मक्का का फसल तैयार नहीं हो जाता बिजली कटौती नहीं किया जाए साथ ही लो वोल्टेज की समस्या ना आए। जिसके बाद लिखित आश्वासन के बाद ही जाम खोला गया।
अनिल सरकार नजर आ रहे हैं किसानों के साथ।
नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है वै किसानों के समस्या को लेकर गंभीर है एवं अपने तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।हम आपको बता दें कि अनिल सरकार ने अभी तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है फिर भी अपने दायित्व को निभाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है जिससे आने वाले समय में इनका काम काज करने की अच्छी कोशिश की संभावना साफ़ झलक रही है।