Blog

विष्णु देव साय जहां लेते थे शरण बारूद विस्फोट से टूट रहा है वह मंदिर बेटा प्रदेश का मुखिया फिर भी मन के दरबार का उड़ रहा है चिथड़े ।

रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ सिसरिगां में विराजमान आदि शक्ति मां बंजारी मंदिर जो सदियों पुराना मंदिर है वर्तमान में मंदिर को दानदाताओं के सहयोग एवं मंदिर समिति के प्रयास से भव्य एवं आकर्षक बनाया गया है आज बारूद विस्फोट से टूट रहा है दीवारें दरक रहा है।

छत विस्फोट के पत्थर से लद रहा है मंदिर का सेड छलनी छलनी हो रहा है वही मंदिर के पुजारी अपने परिवार के साथ मंदिर के पास निवास करता है। विस्फोट के पत्थर एवं कंपन्न से पुजारी के परिवार को जान का खतरा बना हुआ है ।

पुजारी के घर का छत पत्थर से छलनी होकर टूट गया है दीवार टूट गया है पुजारी ने कहा कंपनी वाले अचानक विस्फोट की सूचना देते हैं और हम परिवार के साथ मंदिर में शरण लेते हैं मगर विस्फोट के कारण मंदिर भी डगमगा कर हिलने लगता है बड़ा-बड़ा बोल्डर पत्थर मंदिर के छत और प्रांगण में आकर गिरता है।

मंदिर से महज 10 मीटर पर डेंजर जोन का बोर्ड लगा है एवं महज 20 मीटर की दूरी पर लगातार विस्फोट किया जा रहा है ।

भारतमाला सड़क मंदिर एवं नेशनल हाईवे से होकर 10 मीटर की दूरी से गुजर रहा है भारतमाला प्रोजेक्ट में बारूद विस्फोट के सहारे से पहाड़ को तोड़ा जा रहा है प्रदेश के मुखिया जब सांसद थे बंजारी मंदिर है माथा टेकना नहीं भूलते थे बहुत बड़ी विडंब बना है कि आज वही बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री है और आशीर्वाद देने वाली मां विस्फोट से छलनी हो रही है

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button