Blog
भूमि पूजन से पहले ही लौटी कंपनी, जनविरोध बना दीवार!

ग्राम दर्पण न्यूज़
घड़घोड़ा, आदिवासियों की जल जंगल जमीन को साम दाम दंड भेद का उपयोग करते हुए भारत सरकार उद्योगपतियों के हवाले कर रहा हैं भारत के धरतीपुत्र कहे जाने वाले आदिवासियों का अस्तित्व एवं अस्मिता आज सरे आम बेचा जा रहा है आदिवासियों का जीवन निर्वाह का साधन को बेचकर सरकार अपनी जेब भरने का साधन बना लिया है जिसका पुरज़ोर विरोध का कोई असर नहीं हो रहा है।
इसी कड़ी में घरघोड़ा के आदिवासियों ने अधिक संख्यां में संगठित होकर ब्लैक डायमंड कम्पनी का भूमि पूजन कार्यक्रम को असफल करने में सफल हुए
बताया जा रहा है ब्लैक डायमंड कंपनी घरघोड़ा क्षेत्र में आदिवासीयों का पुरजोर विरोध को देखते हुए अपना भूमिपूजन कार्यक्रम छोड़कर बैरंग लट गए। क्षेत्र के आदिवासियों ने कंपनी का विरोध करने के लिए एकजूटता का अतुलनीय प्रदर्शन किया।