Blog
भाजपा ने बंद किया राजीव मितान योजना।

प्रदेश में भाजपा सरकार दिन प्रतिदिन दिन कुछ न कुछ परिवर्तन कर रहे है इसी कड़ी में कांग्रेस की एक योजना राजीव मितान योजना को बंद कर दिया गया है खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने आज यहां जानकारी देते कहा कि राजू मितान योजना कांग्रेस के अपने व्यक्तियों के हित के लिए बनाई गई योजना था
भूपेश बघेल के द्वारा 2021 में लागू किया गया यह योजना के अंतर्गत 13 261 समिति का गठन का लक्ष्य था जिस पर 13242 समिति बनाए गए थे इस समिति में 20 से 40 युवाओं का समूह बनाया गया था इन समूह को हर 3 महीने में ₹25000 एवं सालाना 1 लाख का बजट मिलता था भाजपा सरकार द्वारा इसे बंद किया कर युवाओं की विकास एवं कल्याण संबंधित अन्य योजना लागू करने की योजना बनाई गई है