भरत लाल साहू धरमजयगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त।
धरमजयगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष को लेकर चल रहे कयासों पर लगा विराम ।
बंद लिफाफे से निकला भारत लाल साहू का नाम।
विगत कई दिनों से धर्म जयगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष के नाम को लेकर धर्म जयगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता एवं संगठन प्रमुख असमंजस की स्थिति से गुजर रहे थे। निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव नजदीक है और मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होना कहीं ना कहीं पार्टी के लिए चुनावी तैयारी पर असर पड़ रहा था ।शनिवार अपराह्न 2:00 बजे धरमजयगढ़ के यादव समाज के सामुदायिक भवन में पार्टी के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंडल प्रभारी के द्वारा बंद लिफाफा खोलकर भारत लाल साहू को निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से धर्मजयगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है भरत लाल साहू हंसमुख मिलनसार एवं सादा व्यक्तित्व होने के कारण लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। मेहनती एवं लगन भाव से कार्य करना भरत लाल साहू की विशेषता है जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा सभी पार्टी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों ने भरत लाल साहू की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया है।